रामगढ़: रजरप्पा पुलिस ने फरार अपराधी नीतीश मुंडा को हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी रजरप्पा थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक 7.65 एमएमए का जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है.
रामगढ़ः पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार अपराधी, हथियार और बाइक बरामद - रामगढ़ में फरार अपराधी नीतीश मुंडा गिरफ्तार
रामगढ़ की रजरप्पा पुलिस ने फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हथियार और बाइक बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़: कुजू ओपी के बाहर जब्त वाहनों में लगी भीषण आग, कई वाहन खाक
डीएसपी ने दी जानकारी
प्रेसवार्ता के दौरान रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इसे छत्तर नदी के पास से पकड़ा गया है. इस अपराधी पर पहले से ही बासल थाना में मामला दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ रजरप्पा थाने में कांड अंकित कर जेल भेज रही है. रजरप्पा थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आया हुआ था. इसी दौरान रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार के साथ पुलिस टीम ने इसे धर दबोचा.