झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः स्कूल में चोरी कांड का खुलासा, चोरी के सामान के साथ 3 चोर गिरफ्तार - रामगढ़ में चोरी कांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ के राजकीय मध्य विद्यालय अरगड्डा का ताला तोड़ कर लगभग 37 हजार रुपये के सामान की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के सामानों में से पांच पंखों को बरामद करते हुए कांड में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested 3 accused
3 चोर गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2020, 9:43 AM IST

रामगढ़ः राजकीय मध्य विद्यालय अरगड्डा का ताला तोड़ कर लगभग 37 हजार रुपये के सामान की चोरी मामले का जिला पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी हुए कई सामन में से गए पांच पंखों को बरामद करते हुए कांड में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, कुल संख्या हुई 29

रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एसबीआई, सिरका शाखा के पास से पिछले कई चोरी कांडों का आरोपी मुकेश राम उर्फ झबरा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी में शामिल कांड में चोरी की गई दो पंखे को श्याम कुमार के घर से बरामद किया है. वहीं एक पंखा मुकेश राम और तीसरे आरोपी सीसीएल निवासी जीतू मुंडा के घर से दो पंखा बरामद किया है. इस तरह पुलिस ने कांड में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ चोरी गए पांच पंखों को बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त तीनों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में छोटे-मोटे चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details