झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

24 घंटे में भुरकुंडा पुलिस ने चोरी कांड का किया खुलासा, नगद के साथ तीन गिरफ्तार - बैंक में चोरी मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया

रामगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात चोरों के द्वारा एस्बेस्टक का सीट तोड़कर उसके बाद अलमीरा तोड़कर उसमें रखे खुदरा 1500 रूपए चोरी कर ली गई थी. इस मामले में भुरकुंडा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद भुरकुंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया और नाबालिग सहित दो चोरों को चोरी किए गए रुपयों के साथ गिरफ्तार किया.

Police arrested 2 people in bank robbery case
बैंक में चोरी मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया

By

Published : Aug 27, 2020, 7:17 PM IST

रामगढ़ः भुरकुंडा थाना क्षेत्र में 25 अगस्त की रात में भुरकुंडा रेलवे लाइन के पास बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र मे अज्ञात चोरों के द्वारा एस्बेस्टक का सीट तोड़कर उसके बाद अलमीरा तोड़कर उसमे रखे खुदरा 1500 रूपए चोरी कर ली गई थी. इस मामले में भुरकुंडा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद भुरकुंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया और नाबालिग सहित दो चोरों को चोरी किए गए रुपयों के साथ गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-पलामू: रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

भुरकुंडा पुलिस कार्रवाई करते हुए इस कांड मे संलिप्त एक नाबालिक सहित तीन चोरों को गिरफतार किया गया. इन तीनों द्वारा पुलिस को बताया गया है कि स्पेशल स्वीट तोड़कर उसमें अंदर जाकर उसके अंदर से नगद रुपए की चोरी की गई थी. इन लोगों की निशानदेही पर भुरकुंडा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने चोरी किए गए 10 के 73 सिक्के 100 रुपए के 7 नोट कुल 1430 रूपए बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार चोर राहुल कुमार दास उर्फ डेंडराइड व छोटू खरवार उर्फ राकेश खरवार के साथ-साथ एक नाबालिग भी शामिल है इस कांड में और दो संलिप्त लोगों का खोज बिन जारी है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को कोविड-19 के बाद रामगढ़ उपकरण भेजा जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details