रामगढ़: जिले में पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स टीम और पतरातू पुलिस संयुक्त छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरप्तार किया है, जिसके पास से 1 देशी पिस्टल और सात 9 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 3 मोबाइल और स्कॉर्पियो भी जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के पतरातू की ओर अपराधी हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने पहुंच रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने पतरातू स्थित नलकारी पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पिठौरिया घाटी की ओर से एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो से जा रहे अपराधी पुलिस की चेकिंग देख स्कॉर्पियो घुमाकर भागने लगा, जिसके बाद उसे खदेड़कर पकड़ा गया.