रामगढ़: पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 9mm पिस्टल बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि ये 9mm पिस्टल उस वक्त भी इस्तेमाल की गई थी जब लालपुर के मार्बल व्यवसाई की हत्या हुई थी.
ये भी पढ़े-पति ने की पत्नी की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. उस टीम ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए रामगढ़ थाना क्षेत्र के शिबू कॉलोनी कैंटोनमेंट के न्यू क्वार्टर में छापेमारी की, जहां से एक अपराधी आकाश राम को पकड़ा गया जबकि इसका साथी बंटी पुलिस को देख फरार हो गया.
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है पुलिस
पुलिस ने जब इसकी जांच की तो उसके पास से लोडेड 9MM सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुआ. अपराधी आकाश के पास से बरामद पिस्टल का इस्तेमाल साल 2020 में लालपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र में मार्बल व्यवसाई की हत्या में किया गया था. गिरफ्तार अपराधी आकाश के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और वह रामगढ़ में किस गिरोह के लिए काम कर रहा है पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है.