रामगढ़: जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में होली को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने इस दौरान कहा कि 10 मार्च को जिला में ड्राई डे घोषित किया गया है. शराब की दुकानें बंद रहेंगी, डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने पर तुरंत एफआईआर करने का डीसी ने दिशा निर्देश दिया है.
रामगढ़: होली में हुड़दंगइयों पर रहेगी प्रशासन की नजर, 10 मार्च को ड्राई डे घोषित - उपायुक्त संदीप सिंह
रामगढ़ के जिला समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में होली को लेकर समीक्षा की गई, जिसमें उपायुक्त संदीप सिंह ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जिले में 10 मार्च को ड्राई डे घोषित करने का निर्देश भी दिया.
डीसी की बैठक
डीसी ने दिया निर्देश
- इस संबंध में उपायुक्त ने बैठक में मौजूद सभी दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई करें.
- डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है लेकिन होली पर्व के अवसर पर देखा जाता है कि कुछ लोग अवैध रूप से डीजे का इस्तेमाल करते है. इस संबंध में उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस तरह के मामले पर त्वरित कार्रवाई करें.
- कुछ लोग माहौल खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया माध्यमों का इस्तेमाल कर अफवाह फैलाने का कार्य करते हैं. ऐसा कई बार देखने को मिला है उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वह सोशल मीडिया माध्यमों से फैलाई जाने वाले अफवाहों पर कड़ी नजर रखें और ऐसा करने वाले के विरुद्ध त्वरित एफआईआर कर आगे की कार्रवाई करें.
- पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में वैसे लोग जिनका की हिंसात्मक और माहौल खराब करने के क्षेत्र में पुराना ट्रैक रिकॉर्ड रहा है उन पर विशेष नजर रखा जाए.