रामगढ़ः चरही थाना क्षेत्र के रौता जंगल में हिरण के बच्चे को मार कर उसके साथ फोटो खिंचवाकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दिया. जैसे ही इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी को लगी उन्होंने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करवाया है.
पहले किया हिरण के बच्चे का शिकार, फिर तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला, हुआ गिरफ्तार - Person who hunted deer cubs
रामगढ़ के रौता जंगल में हिरण के बच्चे को मारकर उसके साथ फोटो खिचवाकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. खबर जैसे ही पुलिस के पास पहुंची उन्होंने युवक को वन जीव की हत्या के आरोप में आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में गिरिडीह से फरार छात्र मिला, नहीं पाया गया कोरोना का लक्षण
मामले को लेकर मांडू रेंजर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में हिरण के बच्चे को उठाया एक शख्स का फोटो वायरल हुआ था. जिसकी सूचना हम लोगों को मिली थी जिसके बाद पूरे मामले की छानबीन वनरक्षी शिवमंगल राम से जांच कराई गई तो पता चला कि ग्राम रउता के मंटू टुडू हिरण के दो बच्चों का शिकार कर उसका व्यंजन बनाकर खा लिया है. कार्रवाई करते हुए वनरक्षियों की टीम ने अपराध करने वाले मंटू को गिरफ्तार कर वन परिसर मांडू लाया. वहां पूछताछ के क्रम में मंटू ने अपना अपराध स्वीकार कर लेने के बाद विभागीय प्रक्रिया के तहत उसे रामगढ़ जेल भेज दिया गया.