रामगढ़: जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रीवर साइड मेडिकल चौक के पास अनियंत्रित हाइवा ने सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और नौकरी समेत मुआवजे की मांग कर रहे.
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रिवर साइड मेडिकल चौक के पास तेज रफ्तार का कहर दिखा. दरअसल एक अनियंत्रित हाईवा ने सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं एक बाइकसवार के भी चपेट में आने से शख्स की मौक पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.