रामगढ़: जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में दिन रात सुरक्षा व्यवस्था में जुटे पुलिसकर्मी भी काम कर रहे है. पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए भुरकुंडा के बिरसा चौक, मस्जिद मुहल्ला और नीचे धौड़ा के लोगों ने फ्लैग मार्च कर रहे पुलिस कर्मियों को फूलों से स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया. इसके साथ ही भुरकुंडा की जनता ने अपने-अपने दुकान घरों के बाहर निकलकर फूलों से स्वागत किया और सभी इस कर्मियों अधिकारियों को को धन्यवाद दिया.
पुलिसकर्मियों के हौसला को बढ़ाया
कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना 24 घंटे जनता की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की और उनके सम्मान के लिए जगह-जगह लोगों ने अति आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले व्यापारियों को पुष्प वर्षा और पुलिसकर्मियों के सम्मान में माला पहनाकर स्वागत किया गया.
ये भी देखें-रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना संदिग्ध को लाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम, लौटी बैरंग
थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि लोग अपने घरों में रहे और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले. सरकार और प्रशासन इस महामारी में लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुश्तैद है लेकिन इसमें आमजन का सहयोग भी अति आवश्यक है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में सहयोग करने के लिए स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया.