झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल में रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चन के लिए लोगों की उमड़ रही भीड़, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी - People thronging to worship at chhinnamasta Temple

रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर में भक्त और सैलानियों का जमावड़ा लग रहा है. लोग नए साल के स्वागत में जश्न और पूजा-पाठ कर खुशियां मना रहे है. मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

People thronging to worship at chhinnamasta Temple in ramgarh
रजरप्पा मंदिर में भक्त और सैलानियों का जमावड़ा

By

Published : Jan 1, 2020, 4:32 AM IST

रामगढ़:रजरप्पा मंदिर में नए साल के पहले दिन भक्त और सैलानियों का जमावड़ा दिखने लगा है. नए साल के स्वागत और पूरा साल सुखी, संपन्न और खुशहाली भरा हो इसे लेकर भक्त मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं मंदिर परिसर में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह तैयार से है.

रजरप्पा मंदिर में भक्त और सैलानियों का जमावड़ा


झारखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में साल के अंतिम दिन भी भक्तों की लंबी कतार लगी थी. यहां पूजा करने के लिए झारखंड ही नहीं बल्कि बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश से भी सैलानी आते हैं. नए साल के दौरान आने वाले भक्त और सैलानियों के लिए मंदिर क्षेत्र पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें:-नए साल को लेकर मस्ती में युवा, जमकर मना रहे जश्न


मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोग नववर्ष के दिन रजरप्पा मंदिर पहुंच रहे और मां का आशीर्वाद ले रहे हैं, साथ ही आसपास के मनोरम दृश्य का भी आनंद ले रहे हैं. कई लोग मां के दर्शन के बाद पिकनिक भी धूमधाम से मना रहे हैं और नए साल को एन्जॉय कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details