झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Diesel Loot in Ramgarh! ऑयल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, लोगों में सड़क पर गिरे डीजल लूटने की मची होड़

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना हुई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में डीजल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने से हजारों लीटर डीजल सड़क पर गिर गया. जिसे लूटने के लिए आसपास के लोगों में होड़ मच गयी. हालांकि मौका रहते पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

people started looting diesel after accident of oil tanker in Ramgarh
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 14, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 8:54 AM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़: कभी-कभी लोगों की कुछ करतूतें उनके साथ साथ सबके लिए घातक साबित होती है, फिर भी वो इससे बाज नहीं आते हैं. गुरुवार की दोपहर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रामगढ़ में डीजल की लूट मच गयी. ये जानते हुए कि ये ज्वलनशील है और इससे हादसा भी हो सकता है. लेकिन लोग बेफिक्री से सड़क पर गिरा डीजल बोतलों में समेटते हुए नजर आए.

इसे भी पढ़ें- Diesel Thief: खड़े ट्रक की टंकी से निकाल रहा था डीजल, पहुंच गया चालक और फिर दे दना दन

कैसे बिखरा डीजलः रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में सड़क हादसा हुआ. एक अनियंत्रित ट्रैलर ने डीजल टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण टैंकर का बायां हिस्सा फट गया. इस वजह से तेजी से डीजल सड़क पर बहने लगा. हालांकि ड्राइवर और रामगढ़ पुलिस की सूझबूझ के कारण घाटी के बाद टैंकर को खड़ा कर डीजल बहने से रोकने के लिए उसमें कपड़ा ठूंसा गया.

इस हादसे के बाद डीजल का रिसाव इतनी तेजी से हो रहा था कि सड़क और सड़क के किनारे डीजल ही डीजल दिख रहा था. सड़क बहता डीजल देखकर आते-जाते राहगीर वहां रूक गये और बह रहे डीजल को अपने बोतलों में भरने लगे, लोगों में डीजल की लूट को लेकर होड़ मच गया. इतना ही नहीं लोग पानी की बोतल खाली करके उसमें डीजल भरते नजर आए. लोग इस ज्वलनशील पदार्थ को लेकर इतने लापरवाह हो गये कि उनको ना जोखिम की चिंता रही और ना ही जान का खतरा सताने लगा.

हालांकि घटना की जानकारी रामगढ़ पुलिस हो गई तो पुलिस ने टैंकर में रिसाव बंद करने के लिए फटे हुए स्थान पर कपड़ा ठूंस दिया, जिसके कारण रिसाव कम हुआ. साथ ही सड़क पर डीजल जमा कर रहे लोगों को भी वहां से हटाया गया और उनसे ऐसा करने की अपील की. क्योंकि अगर टैंकर पलट जाता या एक छोटी चिंगारी से आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

घाटी में गुरुवार को एक के बाद कई हादसे हुएः चुट्टूपालू घाटी में गुरुवार को लगातार सड़क दुर्घटनाएं हुईं. पहले एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार को चपेट में लेकर पलट गया. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी घटना रांची की ओर से आ रहे डीजल लडे टैंकर में पीछे से आ रहे टेलर ने टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण टैंकर फट गया और डीजल का रिसाव होने लगा. वहीं तीसरी घटना घाटी क्षेत्र में चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहे गाड़ी में जा टकराया. हालांकि इसमें 2 लोग घायल हुए जिनका इलाज स्थानीय निजी होल नर्सिंग होम में कराया गया.

Last Updated : Jul 14, 2023, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details