झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुंदरिया बस्ती में कोरोना फैलने के डर से पानी लेने से रोका, 300 की आबादी गड्ढे का गंदा पानी पीने को मजबूर - coronavirus update

रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड में कोरोना के खौफ में मानवता को शर्मसार कर दिया गया. यहां कुज्जु दक्षिणी पंचायत के कुंदरिया बस्ती के लोगों ने कोरोना का संक्रमण फैलने के शक में पड़ोसी मल्हार बस्ती के लोगों को अपने यहां से पानी लेने से रोक दिया. इससे मल्हार बस्ती के 300 लोग एक गड्ढा खोदकर उसका गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

People of kundariya basti prevented neighbors from taking water for fear of corona
कुंदरिया बस्ती में कोरोना फैलने के डर से पानी लेने से रोका

By

Published : May 6, 2021, 4:00 PM IST

Updated : May 6, 2021, 7:17 PM IST

रामगढ़: कोरोना का खौफ गांवों में भी नजर आने लगा है. इस डर से तमाम जगह मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां कोरोना संक्रमण फैलने के डर से कुंदरिया बस्ती के लोगों ने पास के ही मल्हार बस्ती के लोगों को अपने यहां से चापानल से पानी लेने से रोक दिया. अब मल्हार बस्ती के करीब 300 लोग एक चुआ (गड्ढा) खोदकर उसके गंदे पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हैं.

यह घटना जहां पड़ोसियों की इंसानियत को आईना दिखा रही है. वहीं जनप्रतिनिधियों और अफसरों पर भी सवाल उठा रही है कि प्रदेश के गठन के 20 साल बाद भी एक बस्ती के लिए चापानल की भी व्यवस्था नहीं कर सके.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पलामू टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट, वन्य जीवों को कोरोना से बचाने उठाए गए कई कदम

वन भूमि पर आबादी होने से नहीं लगा नल

बता दें कि मल्हार बस्ती वन भूमि पर बसी है. यहां करीब 45 परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, जिनकी आबादी करीब 300 सौ है. वन भूमि होने के कारण इस मल्हार बस्ती में सरकारी योजना के तहत चापानल और कुआं की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. इधर मल्हार बस्ती से ही सटी कुंदरिया बस्ती है, जहां सरकारी योजना के तहत चापानल और कुआं बना हुआ है. इसी कुएं और चापानल से अबतक मल्हार बस्ती के लोग अपनी प्यास बुझाते थे. इधर कोरोना संक्रमण का डर गांवों में फैलता जा रहा है. कुंदरिया बस्ती के लोग भी इससे अछूते नहीं रहे. इसी के फेर में उन्होंने पड़ोसी मल्हार बस्ती के लोगों को कुंदरिया में लगे चापानल से पानी लेने से रोक दिया. उनको शक था कि मल्हार बस्ती के लोग उनके यहां से पानी लेंगे तो उनकी बस्ती में भी कोरोना फैल जाएगा.

रामगढ़ में गड्ढे से पानी लेने जातीं महिलाएं

गुहार नहीं आई काम

मल्हार बस्ती के लोगों की मानें तो इनका कहना है कि हमलोगों के कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी तक इस बस्ती में कोई भी व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव नहीं हुआ है. लेकिन कुंदरिया के लोग टस से मस नहीं हुए. उनकी गुहार काम नहीं आई.

मल्हार बस्ती के लोगों को पानी लेने से रोक दिया


पानी बंद होने से गड्ढा खोदा, ग्रामीणों के बीमार होने का खतरा
इधर भीषण गर्मी में पानी बंद होने से मांडू प्रखंड की इस मल्हार बस्ती के लोगों के सामने जल संकट आ गया है. इस पर यहां के लोगों ने यहां एक गड्ढा (चुआं) खोद डाला और उस गड्ढे के पानी पीने लगे. अब पानी के लिए इस बस्ती के बच्चे, बूढे़ और महिलाओं की गड्ढे पर कतार लगी रहती है. जबकि गंदा पानी पीने से इन ग्रामीणों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है.

खांसने से हुआ शक

कुंदरिया बस्ती के लोगों ने मल्हार बस्ती के किसी सदस्य को खांसते हुए देख लिया था. बस इसीको कुंदरिया बस्ती के लोगों ने कोरोना का लक्षण मान लिया और उनलोगों ने अपने बस्ती में लगे चापानल और कुएं से पानी लेने से मल्हार बस्ती के लोगों को रोक दिया.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में 250 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी कोविड अस्पताल का सीएम हेमंत ने किया उद्घाटन

बस्ती वालों का दुखड़ा

मल्हार बस्ती के शंकर मल्हार का कहना है कि हमलोग चुनाव में वोट देते हैं, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि हमलोगों की समस्या देखने तक नहीं आता. यहां कोई सरकारी सुविधा नही है, हां कुछ लोगों का राशन कार्ड बनवा दिया गया है.

जाएं तो जाएं कहां
मल्हार बस्ती की निशा देवी का कहना है कि इधर राशन भी नहीं मिला है और वहां पानी लाने के लिए भी रोक दिया है. चापानल से पानी नहीं लाने जा रहे हैं, हम लोग गरीब आदमी कहां जाएंगे, कुंआ भी सूख गया है.

मल्हार बस्ती के लोगों ने यूं बताई पीड़ा
बात की है पानी नहीं रोका जाएगाः मुखियामल्हार बस्ती के लोगों के लिए पानी पर प्रतिबंध पर कुज्जू दक्षिणी पंचायत की मुखिया रेखा देवी का कहना है कि कुंदरिया बस्तीवालों से बात हो गई है. अब पानी लेने से वो लोग मल्हार बस्ती के लोगों को नहीं रोकेंगे. आबादी फॉरेस्ट लैंड पर है. इसीलिए वहां पानी का व्यवस्था नहीं हो पाई है, कुंदरिया बस्ती वालों से बात हो गई है. अब वह लोग पानी के लिए नहीं रोकेंगे.


ये भी पढ़ें-दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाले मजदूर सीधे नहीं जा पाएंगे घर, एक हफ्ते रहना होगा क्वारेंटाइन
बीडीओ का रटा-रटाया जवाब
इस मामले में प्रखंड के बीडीओ विनय कुमार का कहना है कि प्रखंड के सभी मुखिया, जलसहिया और पेयजल के अधिकारियों के साथ मीटिंग किया है. पूरे प्रखंड में जहां-जहां पानी की दिक्कत है, उस समस्या को दूर करने का काम कर रहे हैं. जहां जरूरत होगी, वहां चापानल व जलमीनार बनेंगे. पुराने चापानल की मरम्मत की जा रही है और पानी की समस्या दूर कर रहे हैं.

Last Updated : May 6, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details