रामगढ़: जिला से सटे बोकारो पेटरवार में गायत्री मंदिर लेपों के समीप बस ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
दुर्घटनाग्रस्त हुई बस
जानकारी के अनुसार रांची से पाकुड़ जा रही ओम खुशी बस रामगढ़ बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर पाकुड़ जा रही थी. लेकिन रामगढ़ से सटे बोकारो जिला के पेटरवार गायत्री मंदिर लेपो के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उस पर सवार 6 से ज्यादा से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार अनियंत्रित बस ने ट्रक को पीछे जोरदार टक्कर मार दिया. बस में से किसी तरह यात्रियों को सामने से उतारा गया. घटना की सूचना के बाद बोकारो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बस सड़क से हटाने का प्रयास कर रही है. वहीं घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है.
रामगढ़: बस दुर्घटनाग्रस्त में 6 ज्यादा लोग घायल, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा - रामगढ़ पुलिस खबर
रामगढ़ जिला से होते हुए पाकुड़ जा रही बस पेटरवार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं लोगों का कहाना है कि बस चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है.
![रामगढ़: बस दुर्घटनाग्रस्त में 6 ज्यादा लोग घायल, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा people-injured-in-bus-accident-in-ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9733047-thumbnail-3x2-image.jpg)
बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
इसे भी पढ़ें-गरिमा योजना के तहत रिक्शा चालकों को देना था टोटो, 4 साल बाद भी इंतजार में बैठे हैं लोग
ड्राइवर लापरवाही से हुआ हादसा
बस में सवार रामगढ़ के यात्री रविशंकर ने बताया कि बस का ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था. जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है. बस का ड्राइवर है सामने जा रही गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण यह हादसा हुआ है.