झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नल से पानी नहीं, निकल रही बीमारियां, गंभीर रोग दे रहा दस्तक - चितरपुर में गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान लोग

रामगढ़ के चितरपुर(Chitarpur area of Ramgarh) में इन दिनों गंदे पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान हैं. बारिश के दिनों में भी लोग इसी पानी को पीने के लिए मजबूर हैं.

people forced to drink dirty water in ramgarh
रामगढ़: चितरपुर में गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान लोग, बीमारियों को न्योता

By

Published : Jul 27, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 11:02 PM IST

रामगढ़: कोरोना काल में भी कुछ ऐसे विभाग हैं, जो सरकार और जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. चितरपुर इलाके में पिछले 15 दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में मौसमी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है.

इसे भी पढ़ें-खतरे में है उसरी नदी का अस्तित्व, 24 घंटे गिरता है गंदा पानी

सरकारी हो या निजी अस्पताल, हर जगह संक्रमित लोगों का तांता लगा है. इसका एक कारण ग्रामीण पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से गंदे पानी की सप्लाई को मान रहे हैं. बारिश के दिनों में भी लोगों को यही गंदा पानी(Ramgarh dirty water) पीना पड़ता है. इस संबंध में विभाग के फिल्टर ऑपरेटर का कहना है कि पानी को साफ करने की कोशिश तो की जाती है, लेकिन एक मोटर पिछले कई दोनों से खराब पड़ा है. इसी के चलते पानी पूरी तरह से साफ नहीं हो रहा है.

देखें पूरी खबर


बीडीओ ने क्या कहा?
वहीं, मामले में चितरपुर के बीडीओ उदय कुमार का कहना है कि महामारी को देखते हुए यह एक गंभीर मामला है. इसको लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता और कई अधिकारियों से बात कर जल्द ही समाधान करने की पहल होगी.

इसे भी पढ़ें-सिस्टम की बेरुखी का शिकार बुजुर्ग महिला! बारिश में खुले आसमान के नीचे पूरा परिवार रहने को मजबूर

वैश्विक महामारी कोरोना और मौसमी बीमारियों को देखते हुए सबंधित विभाग की ये लापरवाही कई लोगों की जान ले सकती है. अगर जिले के अधिकारी इस पर जल्द एक्शन में नहीं आते हैं, तो गंदे पानी की वजह से कई बीमारियां और संक्रमण फैल सकता है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details