रामगढ़: कोरोना काल में भी कुछ ऐसे विभाग हैं, जो सरकार और जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. चितरपुर इलाके में पिछले 15 दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में मौसमी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें-खतरे में है उसरी नदी का अस्तित्व, 24 घंटे गिरता है गंदा पानी
सरकारी हो या निजी अस्पताल, हर जगह संक्रमित लोगों का तांता लगा है. इसका एक कारण ग्रामीण पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से गंदे पानी की सप्लाई को मान रहे हैं. बारिश के दिनों में भी लोगों को यही गंदा पानी(Ramgarh dirty water) पीना पड़ता है. इस संबंध में विभाग के फिल्टर ऑपरेटर का कहना है कि पानी को साफ करने की कोशिश तो की जाती है, लेकिन एक मोटर पिछले कई दोनों से खराब पड़ा है. इसी के चलते पानी पूरी तरह से साफ नहीं हो रहा है.