रामगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कई दिशा-निर्देश रामगढ़ उपायुक्त की ओर से निकाले गए थे लेकिन इसका अनुपालन जिले के बैंक कर्मी, सीसीएल कर्मी और जिले के कई अधिकारी नहीं कर रहे थे. इसके मद्देनजर आदेश को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए एसडीपीओ और थाना प्रभारी चुट्टुपालु स्थित पुनदाग टोल प्लाजा पहुंचे और आदेश का सख्ती से अनुपालन करवाया और बिना अंतर जिला परमिशन के किसी भी वाहन को रामगढ़ जिले में प्रवेश नहीं करने दिया. जिससे रांची से आने वाले अधिकारियों, कर्मियों और कामगारों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार डीसी के आदेश के बाद लगातार 30 दिनों से कई बैंकों के कर्मी, सीसीएल के कामगार और अधिकारी जिले के कई अधिकारी रांची अपने आवास से रामगढ़ ड्यूटी के दौरान पहुंचते थे लेकिन उपायुक्त और एसडीओ के निर्देश के बाद बिना वैध पास के किसी भी गाड़ी या व्यक्ति को सही कारण के बिना रामगढ़ जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. सभी गाड़ियों को वापस रांची की ओर भेज दिया जा रहा है और परमिशन लेकर ही आने की बात कही जा रही है.