झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में भीषण गर्मी से त्राहिमाम, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, जानें डॉक्टर ने क्या दी सलाह - Jharkhand news

रामगढ़ में भीषण गर्मी ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. बढ़ती गर्मी के बीच अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इनमे ज्यादातर वे लोग हैं जो हीट स्ट्रोक का शिकार हुए हैं.

people are getting ill due to scorching heat In Ramgarh
people are getting ill due to scorching heat In Ramgarh

By

Published : May 26, 2023, 11:57 AM IST

रामगढ़: भीषण गर्मी से रामगढ़ के लोग परेशान हैं. जिले में पारा 41 के पार चला गया है. चिलचिलाती धूप के कारण आम जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. लोग दिन के 11 बजे के बाद ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बारर निकल रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण रामगढ़ सदर अस्पताल में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई है. लू के लक्षण वाले मरीज सबसे अधिक पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में झारखंड, सभी जिलों का तापमान 40 के पार

सूर्य की तपिश लोगों को सताने लगा है. गर्मी का कहर ऐसा ही कि दिन में लोग जरूरी काम के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. वहीं कई मामले ऐसे भी आ रहे हैं जिसमे धूप के कारण लोग बीमार हो गए हैं. अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों में लू लगने के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में गर्मी के कारण लू लगने के लक्षण वाले मरीजों की संख्या काफी अधिक है. जो मरीज आ रहे हैं उनका कहना होता है कि अंदर से बुखार है और मुंह सूख रहा है. इसके अलावा डिहाइड्रेशन और चक्कर आने जैसी शिकायत भी आ रही हैं. डॉक्टर का कहना है कि गर्मी के कारण लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. उनका कहना है कि लू के लक्षणों का अनुभव जैसे ही मरीज करते हैं उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए.

डॉ राजेश कुमार ने बताया कि आत्यधिक धूप से बचाव के लोगों को अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए, ताकि गर्मी में शरीर हाईड्रेट रहे. उन्होंने सलाह दी कि बेहद जरूरत पड़ने पर बाहर निकलने से पहले पूरे शरीर मे कपड़ा पहनने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि जब शरीर के तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर की वृद्धि हो, सूखी या लाल त्वचा, बहुत तेज सिरदर्द, मांसपेशियों में कमजोरी या ऐंठन, उल्टी और दस्त हो तो ये लू के लक्षण होते हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि अब तक ऐसे मरीज नहीं पहुंचे हैं, जिन्हें एडमिट करने की आवश्यकता पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details