झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः वैक्सीन को लेकर प्रशासन चला रहा जागरूकता अभियान, नहीं खत्म हो रहा लोगों का डर - ramgarh news

रामगढ़ के मांडू प्रखंड के दर्जनों गांव हैं, जहां लोग टीका लेने से डर रहे हैं. स्थिति यह है कि स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांव-गांव और घर-घर पहुंच रही है. इसके बावजूद टीकाकरण का परिणाम शून्य है.

people-are-afraid-of-taking-vaccine-in-ramgarh
रामगढ़ प्रशासन की ओर से वैक्सीन को लेकर किया गया जागरूक

By

Published : Jun 8, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 5:18 PM IST

रामगढ़ः झारखंड में अधिक से अधिक लोग कोरोना टीका लें इसको लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन की ओर से ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके बावजूद लोग टीका लेने से डर रहे हैं. स्थिति यह है कि मांडू प्रखंड में लोग टीका लेने से सीधे इंकार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़ के गांवों में कोरोना की दस्तक, दुलमी और चितरपुर में संक्रमण बना चुनौती

मांडू प्रखंड के तोपा, बुमरी, दिगवार, दुधमतिया, बसंतपुर सहित कई गांव हैं, जहां वैक्सीन लगाने वालों की संख्या शून्य है. टीका लगाने वाली टीम गांव-गांव घूम रही है लेकिन ग्रामीणों पर कोई असर नहीं है.


डर से नहीं ले रहे वैक्सीन

तोपा गांव के रहने वाले इस्लाम अंसारी कहते है कि कोरोना टीका लगाने वालों की मौत हो जा रही है. वैक्सीन हाई पावर का है और हम लोग कमजोर है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस डर से वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं और इस गांव में किसी ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई हैं. वहीं, गांव के मुखिया अरशद अंसारी कहते हैं कि टीका लेने को लेकर गांव के लोगों को काफी समझाया गया है, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःरामगढ़: छावनी में बुधवार से शुरू होगा कोविड अस्पताल, अधिकारियों ने लिया जायजा

एएनएम ममता कुमारी कहती है किं टीकाकरण केंद्र पर रोजाना टीका को लेकर बैठक कर रहे हैं, लेकिन कोई भी ग्रामीण टीका लेने के लिए नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि तोपा गांव में घर-घर जाकर लोगों को टीके से होने वाले फायदे की जानकारी दी. इसके बावजूद लोग टीका नहीं ले रहे हैं.

लोगों के बीच पहुंच रहा प्रशासन

मांडू प्रखंड के बीडीओ विनय कुमार ने बताया कि टीका न लेने की शिकायत काफी जगहों से मिल रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच कुछ भ्रांतियां और अफवाह फैली है. इसको खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका ले सकें.

Last Updated : Jun 8, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details