झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh News: पतरातू पुलिस ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो शूटरों को हथियार के साथ दबोचा, दोनों अपराधियों ने की थी कंपनी की साइट पर फायरिंग

पतरातू पुलिस ने हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर फायरिंग करने के मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से अवैध हथियार और गोली भी बरामद किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-May-2023/jh-ram-02-apradhi-girftar-jh10008_07052023164249_0705f_1683457969_642.jpg
Patratu Police Arrested Two Shooters

By

Published : May 7, 2023, 9:11 PM IST

रामगढ़ः पतरातू पुलिस ने लेवी के लिए रेलवे लाइन निर्माण कर रही हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी में गोलीबारी करने वाले कुख्यात अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-Gangster Aman Saw: रंगदारी मामले में कुख्यात अमन की रामगढ़ कोर्ट में पेशी, इन जिलों में दर्ज हैं एफआईआर

दो मई को लेवी के लिए कंपनी के साइट पर की गई थी फायरिंगः रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी अमन श्रीवास्तव गिरोह के किराए के शूटर हैं. दोनों शूटरों ने मिलकर दो मई को पतरातू थाना क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने का कार्य कर रही हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर पहुंच कर लेवी के लिए हवाई फायरिंग की थी और काम बंद करने की धमकी दी थी. अपराधियों ने कहा था कि जब तक अमन श्रीवास्तव से बात नहीं होती है, तब तक काम बंद करें.

रेस्टोरेंट के समीप छापेमारी कर पुलिस ने अपराधियों को दबोचाः घटना के बाद पतरातू पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही थी. इस दौरान साइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी सहायता से पूरे मामले में कई लोगों को चिन्हित किया गया. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किंग रेस्टोरेंट के पास छापेमारी की और वहां से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के इशारे पर अपराधियों ने दिया था वारदात को अंजामः अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि अमन श्रीवास्तव के इशारे पर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था. पकड़े गए अपराधी बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. पकड़े गए अपराधियों में बेगुसराय के मुखित्यारपुर थाना क्षेत्र निवासी सन्नी कुमार औ बेगूसराय के चरीया बरीयारपुर शिवरी निवासी ब्रजेश कुमार उर्फ जहरा शामिल है. उन्होंने पुलिस को बताया कि कई तरह के अपराध में इनके सहभागिता पूर्व में रही है. कई बार दोनों जेल जा चुके हैं. हालांकि पुलिस पकड़े गए दोनों अपराधियों के अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

नौ माह पहले भी कंपनी के साइट पर हुई थी गोलीबारीः बताते चलें कि रेल लाइन बिछा रही हरदेव कंट्रक्शन कंपनी के साइट पर नौ माह पूर्व भी पांडे गिरोह के अपराधियों ने गोलीबारी की थी. पुलिस ने उक्त मामले का भी तत्परता से उद्भेदन कर लिया था. एक बार फिर रामगढ़ पुलिस की तत्परता से दोनों अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details