झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Patratu Crime News: जुआरियों पर पुलिस की दबिश, 70 हजार रुपये के साथ 9 को किया गिरफ्तार - पतरातू थाना क्षेत्र में जुआरियों पर कार्रवाई

रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआरियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. मौके से पुलिस ने नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

Patratu Police Arrested nine Gamble
पतरातु थाना क्षेत्र में जुआ खेलते नौ जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2023, 8:40 PM IST

जानकारी देते पतरातु थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह

रामगढ़: जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पुलिस ने करीब 70 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. जुआ स्थल से स्कूटी सहित चार बाइक भी जब्त किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू पुलिस ने ये कार्रवाई की. पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Ramgarh Crime News: बाइक पर सवार अपराधियों ने कैश वैन कर्मी को मारी गोली, दिनदहाड़े लूट लिए 30 लाख रुपये

स्कूटी सहित चार बाइक जब्त:पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम ने छापेमारी करते हुए नौ जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा. सभी जुआ खेलने वाले पुलिस को देख कर भागने का प्रयास जरूर किया, लेकिन पुलिस ने धर दबोचा. कार्रवाई में ताश के पत्ते सहित 67100 हज़ार रुपये पुलिस ने जब्त किए. इसके अलावा जुआ स्थल से स्कूटी सहित 4 बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी:लक्ष्मण सोनी, अविनाश कुमार, अंकित कुमार, पिंटू कुमार, विनोद कुमार साहू, राजीव रंजन प्रसाद, संदीप सिंह, अयूब खान उर्फ अली, विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके ऊपर धारा 290/ 420/ 34 भादवी एवं बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

किसके पास से कितने रुपये मिले:जमीन पर गमछा बिछा कर वहां से खेले जा रहे जुए के स्थल से लक्ष्मण सोनी के पास से 15750 रुपये एवं ताश के कुल 53 पत्तियां, अविनाश कुमार के पास से 4700 सौ रुपये, अंकित कुमार के पास से 4150 रुपया पिंटू कुमार के पास 7100 सौ रुपये विनोद कुमार साहू के पास से 4800 सौ रुपये, राजीव रंजन प्रसाद के पास से 2500 सौ रुपये संदीप सिंह के पास से 6700 सौ रुपये आयूब खान उर्फ अली के पास से 3900 सौ रुपये विकास कुमार के पास से 7 हज़ार रुपये, लक्ष्मण सोनी के पास से 10500 रुपये इसके साथ घटना स्थल से काला रंग का एक स्कूटी, के साथ साथ 3 बाईक जप्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details