रामगढ़:जिला का पतरातू लेक रिजॉर्ट जी-20 समिट के डेलिगेट्स के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां बने तीन मंजिला गेस्ट हाउस में आने वाले मेहमानों के लिए फाइव स्टार जैसी सुविधाएं दी गई हैं. एक तरफ लेक रिजॉर्ट को सोहराय पेंटिंग से सजाया गया है, तो दूसरी तरफ रांची पतरातू मुख्य मार्ग क्षेत्र को जी-20 के फ्लेक्स से सजाया गया है.
ये भी पढ़ें:G20 Delegates Patratu Visit: जी20 डेलिगेट्स घूमेंगे पतरातू, तैयारियों में जुटा पूरा महकमा
झारखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान: पतरातू लेक रिजॉर्ट के पूरे इलाके को एक नया लुक दिया गया है, जो विदेशी मेहमानों को काफी आकर्षित करेगा. लेक रिजॉर्ट में झारखंड की संस्कृति के अनुरूप शिल्पग्राम बनाया गया है, जिसमें 25 स्टॉल बनाए गए हैं. इन स्टॉल में जी-20 के डेलिगेट्स को झारखंडी परंपरा की झलक दिखेगी. पतरातू लेक रिजॉर्ट में 3 मार्च को जी-20 समिट के डेलिगेट्स का प्रस्तावित कार्यक्रम है.
ऐसे होगा स्वागत: G20 के डेलिगेट्स के पतरातू रिजॉर्ट परिसर में पहुंचने पर सबसे पहले झारखंडी परंपरा के तहत उनका लोटा पानी से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद झारखंडी स्वागत गीत और नृत्य के साथ उन्हें अंदर प्रवेश कराया जाएगा. विदेशी मेहमान एसी लॉन में बैठकर पाइका और छऊ नृत्य का आनंद लेंगे. जी-20 देश के डेलिगेट्स के अलावा अन्य 10 देशों के विदेशी मेहमान भी इसमें शामिल होंगे. इन सभी के आवभगत के लिए 100 से अधिक स्वागत करने वाले लोग, दो भाषिया सहित दर्जनों उच्च अधिकारी के अलावा जेटीडीसी के अधिकारियों के साथ कई विभागों के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति इस स्थान पर की गई है, जो डेलिगेट्स के साथ मौजूद रहेंगे.
छठ घाट एरिया में होगा रंगारंग कार्यक्रम: डेलिगेट्स झारखंडी संस्कृति के बारे में जान सकें इसके लिए झारखंडी रहन सहन, वेशभूषा और खानपान आदि से संबंधित स्टॉल बनाए गए हैं. लेक रिजॉर्ट के छठ घाट एरिया में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकार नंदलाल नायक के नेतृत्व में कलाकार झारखंड की लोक कला और संस्कृति को परोसेंगे. विदेशी मेहमानों के लिए खाने पीने की व्यवस्था जी प्लस 3 के गेस्ट हाउस में होगी. विशाल और उम्दा कॉन्फ्रेंस हॉल के अलावा ग्लास से बने एक एसी हॉल का निर्माण किया गया है, जिसमें 60 से 70 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
नो प्लास्टिक जोन घोषित हुआ पतरातू: सफल आयोजन के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन ने 3 मार्च को लेक रिजॉर्ट आने वाली सड़कों पर ट्रैफिक के बंद होने का निर्देश जारी किया है. इसे लेकर रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार इसकी तैयारियों पर नजर रखे हुए है. जी-20 को देखते हुए पतरातू को नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया है. सुरक्षा को लेकर एटीएस सीआरपीएफ, भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियों को तैनात किया गया है. ताकि आने वाले डेलिगेट्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
नाविक संघ में उत्साह: जी-20 की तैयारी को लेकर पतरातू लेक में नाविक संघ के नाविकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नाविक संघ के सचिव प्रयाग महतो ने बताया कि बड़े-बड़े देशों के लोग यहां आएंगे और यहां के लेक रिसोर्ट के बारे में वे अपने देशों में चर्चा करेंगे, जिससे वहां के विदेशी पर्यटक के यहां आने की संभावना बढ़ेगी. बताते चलें कि निदेशालय की ओर से जी-20 समिट को देखते हुए रामगढ़ जिला स्थित पतरातू लेक रिजॉर्ट को 22 फरवरी से 4 मार्च तक आम पर्यटकों और आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद किया गया है.