रामगढ़ः जिला के शिक्षा विभाग में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें मध्य विद्यालय बरकाकाना सहायक शिक्षक बीरेंद्र कुमार मेहता ने पतरातू बीईईओ राजेंद्र प्रसाद शर्मा पर जबरन बीमा कराने का गंभीर आरोप लगाया. इसको लेकर इसकी शिकायत प्राथमिक शिक्षा निदेशक से की गई. इसमें बीईईओ के द्वारा 51 शिक्षकों पर दबाव डालकर जबरन पत्नी नीमा देवी को पॉलिसी दिलाया गया. जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने तत्काल प्रभाव से बीईईओ को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा शिक्षकों की जांच की जा रही है, तब तक के लिए सभी का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही बीईईओ को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरु की गई है
पतरातू बीईओ राजेंद्र प्रसाद शर्मा की पत्नी नीमा देवी भारती एक्सा जीवन बीमा की है एजेंट है और राजेंद्र प्रसाद शर्मा की ओर से पतरातू प्रखंड के शिक्षकों पर पत्नी नीमा देवी को पॉलिसी देने का दबाव बनाया जाता था. पत्नी को पॉलिसी देने वाले शिक्षकों का ही वेतन भुगतान होता था. इसमें करीब 50 शिक्षक शामिल है, जांच होने तक सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है. साथ ही सभी की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कराने की अनुशंसा की गई हैय. हालांकि इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग रामगढ़ का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी कहने से इनकार करता रहा.