झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः पंजाब रेजिमेंट सेंटर में पासिंग आउट परेड, 347 नवप्रशिक्षित जवानों ने देश सेवा का लिया संकल्प

रामगढ़ के पंजाब रेजिमेंट सेंटर सैनिक छावनी के किलाहारी ड्रिल स्क्वायर में पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस परेड में सेंटर के 347 नवप्रशिक्षित जवानों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर जवानों ने तिरंगा के सामने देश सेवा का संकल्प लिया.

Passing out parade in ramgarh
पासिंग आउट परेड

By

Published : Apr 18, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 2:13 PM IST

रामगढ़:जिला केपंजाब रेजिमेंटल सेंटर सैनिक छावनी के किलाहारी ड्रिल स्क्वायर में शानदार पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में सेंटर के 347 नवप्रशिक्षित जवानों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल भागवत निलेश मारुति ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. शपथ अधिकारी ने सैन्य परंपरा के तहत सभी जवानों को एक साथ शपथ दिलाई. आठ टुकड़ियों में बंटे जवानों ने पवित्र श्रीमदभागवत गीता और गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सामने देश के लिए मरने और मारने का संकल्प लेते हुए, राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने की कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-महार रेजिमेंट : 94 नव सैनिकों ने देश पर मर मिटने की ली कसम

बैंड की धुन के साथ कदम ताल

सेंटर के वाइएस कोर्स-166 के कुल 347 नवप्रशिक्षित जवानों ने भाग लिया. जवानों ने रेजिमेंट के अलंकृत बैंड की धुन के साथ पूरे जोश में कदम ताल मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया. पासिंग आउट परेड समारोह में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल भागवत निलेश ने अपने संबोधन में सभी नव-प्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना में पहला कदम रखने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ने आज उम्दा दर्जे का परेड का प्रदर्शन किया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. आज से सभी दुनियाभर में मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलकृंत रेजिमेंट का हिस्सा बन गए हैं.

उन्होंने जवानों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराते हुए से कहा कि सभी आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहें. प्रशिक्षण के दौरान अव्वल प्रदर्शन करने वाले चार जवानों को मुख्य अतिथि ने पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

Last Updated : Apr 18, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details