झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंजाब रेजिमेंटल सेंटरः 148 नवप्रशिक्षित जवानों का पासिंग आउट परेड, अंतिम सांस तक देश सेवा की ली शपथ - रामगढ़ की खबर

रामगढ़ में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के नवप्रशिक्षित जवानों ने पासिंग आउट परेड किया. इस मौके पर जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज के सामने अंतिम सांस तक देश की सेवा और रेजीमेंट के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली. वहीं, परेड में अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया.

Passing out parade of 148 newly trained soldiers
पासिंग आउट परेड

By

Published : Mar 7, 2021, 10:45 AM IST

रामगढ़: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहारी ड्रिल स्क्वायर में वाईएस 164 के 148 नवप्रशिक्षित जवान पासिंग आउट परेड (कसम परेड) में शामिल हुए. इस मौके पर जवानों ने श्रीमदभगवत गीता और श्री गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर राष्ट्रीय ध्वज के सामने अंतिम सांस तक देश की सेवा और रेजीमेंट के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली.

पासिंग आउट परेड

ये भी पढ़ें-कोयलांचल का रचित मुंबई में मचा रहा धमाल, सिंगिंग रियलिटी शो में टॉप 6 में बनाई जगह

वहीं, जवानों ने भारतीय सेना के उच्चतम परंपरा और पंजाब रेजिमेंट के रेजिमेंटल बैंड के धुन पर एक साथ उत्कृष्ट और उत्साही परेड प्रस्तुत किया और कदम से कदम बढ़ाते हुए अंतिम पग की ओर प्रस्थान किया. अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया.

कसम परेड समारोह में मुख्य अतिथि ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी ली और इन जवानों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई दी. कसम परेड समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कर्नल तिवारी ने कहा कि आज से दुनिया भर में मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलंकृत रेजिमेंट का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने जवानों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी आने वाले चुनौतियों के लिए तैयार रहें. एकजुट होकर कठिन परिश्रम और ईमानदारी के साथ काम करते हुए भारतीय सेना को गौरवान्वित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details