रामगढ़: सोमवार की सुबह जिले के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत लबगा पुल के पास एक यात्री बस पलट गई. जिसमें करीब 6 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. जबकि इस दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोग बाल-बाल बच गए.
रांची-रामगढ़ फोरलेन पर चुटूपालू घाटी में जाम होने के कारण पटना से रांची आने वाली बसें पतरातू होते हुए रांची आ रही थी. इसी दौरान एक यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के लबगा पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें करीब 6 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई, जबकि इस दुर्घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए. बस पलटने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बस पर सवार सभी यात्री खिड़की के शीशा तोड़ कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई.