रामगढ़/दुमकाः कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्च की ओर से भारत बंद किया गया है. झारखंड में भारत बंद का समर्थन कांग्रेस, राजद और जेएमएम के साथ साथ नक्सली संगठन भी कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियां सड़कों पर बैनर-पोस्टर लिए दुकान बंद करा रहे हैं और केंद्र के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. भारत बंद का आंशिक असर रामगढ़ में दिखा, तो दुमका में बंद का व्यापक असर दिखा. धनबाद में बंद समर्थकों ने जीटी रोड को जाम कर दिया.
यह भी पढ़ेंःभारत बंद को लेकर सड़क पर उतरी विपक्षी पार्टियां, अलबर्ट एक्का चौक को किया जाम
रामगढ़ के सुभाष चौक पर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बंद के समर्थन में पहुंचे और चक्का जाम करने लगे. हालांकि, बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सुरक्षा बल तैनात दिखे. मेन रोड की कुछ दुकानें बंद दिखी, लेकिन अधिकतर लोग अपनी दुकान आम दिनों की तरह खोले दिखे. इसके साथ ही रांची-पटना मुख्य सड़क एनएच 33 पर स्थित कांकेबार चौक के फल बाजार बंद दिखे तो कुजू थाना क्षेत्र के नया मोड़ के पास बंद समर्थकों ने पूरी तरह सड़क जाम किया था. इससे जाम की समस्या बन गई थी. कांग्रेस नेता बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं. इस बिल को वापस लेना होगा और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देनी होगी.