रामगढ़: आउटसोर्सिंग कंपनी के तहत स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों ने डीसी से मुलाकात कर वेतन मांगने पर नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने डीसी को बताया कि वेतन मांगने पर आउटसोर्सिंग कंपनी अब तक 34 कर्मचारियो को नौकरी से निकाल चुकी है, जबकि सैकड़ों लोगों को 7 माह से वेतन नहीं दिया है. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बाकी कर्मचारियों को भी वेतन मांगने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है.
रामगढ़: आउटसोर्सिंग कंपनी ने वेतन मांगने पर 34 कर्मचारियों को निकाला, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की डीसी से शिकायत
रामगढ़ जिले में कर्मचारियों के वेतन मांगने पर आउटसोर्सिंग कंपनी ने 34 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और कंपनी के अफसर बाकी कर्मचारियों को भी निकालने की धमकी दे रहे हैं. कंपनी से जुड़े स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उपायुक्त से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें-एनजीओकर्मी बताकर दुकानदारों से वसूली, पीडीएस दुकानदारों में आक्रोश
हेल्थ वर्कर ने की उपायुक्त से मुलाकात
सभी हेल्थ वर्कर ने उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या को बताई. साथ ही साथ 7 महीने से वेतन नहीं मिलने की भी बात उपायुक्त को बताई. वहीं हेल्थ वर्कर का कहना है कि पिछले 5 महीनों से लगातार कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में हम लोग काम कर रहे हैं और जब हम लोग वेतन की मांग करते हैं तो हमें काम छोड़ देने या काम से हटा देने की धमकी दी जा रही है. अब तक जिले में 34 लोगों को तो हटा भी दिया गया है और 413 लोगों को अब तक पिछले 7 महीनों से वेतन तक नहीं दिया है.