रामगढ़: शनिवार को जिले के दुलमी प्रखंड में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार लगाया गया. इस जनता दरबार में खुद उपायुक्त ही उपस्थित नहीं हुए. उप विकास आयुक्त ने जनता दरबार को संचालित करवाया. इस दौरान कई गंभीर मामले दुलमी के बीडीओ सीओ के खिलाफ उठे. यही नहीं मछुआरों ने दुलमी प्रखंड उद्घाटन के समय 40 किलो मछली के पैसे नहीं मिलने का आरोप भी लगाया.
जनता दरबार में मछुआरे ने की शिकायत, मछली खा गए अधिकारी, अब तक नहीं दिया पैसा - Fish Dealer
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में नाराज जनता की शिकायत सुनकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. कोई पेंशन को लेकर, कोई स्कूल में शिक्षक को लेकर, तो कोई चेक डैम और तालाब को लेकर कई शिकायतें जनता दरबार में हुई. इन सबके बीच एक अजीबोगरीब समस्या सामने आई. जिसमें एक मछुआरों ने दुलमी प्रखंड उद्घाटन के समय 40 किलो मछली के पैसे नहीं मिलने का आरोप भी लगाया.
अजीबोगरीब शिकायतें
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में नाराज जनता की शिकायत सुनकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. कोई पेंशन को लेकर, कोई स्कूल में शिक्षक को लेकर, तो कोई चेक डैम और तालाब को लेकर कई शिकायतें जनता दरबार में हुई. इन सबके बीच एक अजीबोगरीब समस्या सामने आई. एक मछुआरे ने बताया कि 17 नवंबर 2017 को दुलमी प्रखंड का उद्घाटन समारोह हुआ था, जिसमें उसे मछली लाने को कहा गया था. मछली आया मछली बना अधिकारी सहित वहां आने वाले लोगों ने जमकर खाया भी, लेकिन आज तक इसका पैसा नहीं मिला.
बीडीओ बना रही बहाना
मछुआरे ने बताया कि बीडियो जया शंखी मुर्मू भवन प्रमंडल भेजती हैं. भवन प्रमंडल के अधिकारी दुलमी वीडियो के यहां भेजते हैं. यही नहीं दुलमी प्रखंड या अंचल कार्यालय में बिना रुपए लिए कोई काम नहीं होता है. इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से वह परेशान है. बीडीओ बहाना बनाकर उन लोगों को दौड़ा रही हैं. कभी भवन प्रमंडल जाने को बोलती हैं, तो कभी पैसा नहीं है बताती हैं. इस पूरे मामले में डीडीसी ने कहा कि काफी शिकायतें प्रखंड और अंचल अधिकारियों व कर्मियों की आई हैं जिसकी सूचना वह वरीय पदाधिकारी उपायुक्त को देंगे. सही पाए जाने पर कार्यवाही भी तय है.