रामगढ़: भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के रूप में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रामगढ़ में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. जिसे सुबह में जिला उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में मैराथन दौड़ का आयोजन, अंबा प्रसाद ने लोगों से की पेड़-पौधे लगाने की अपील
अमृत महोत्सव को लेकर छावनी परिषद रामगढ़ की ओर से शहर में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. रामगढ़ उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन की शुरुआत की. इस मिनी मैराथन का आयोजन रामगढ़ शहर के सुभाष चौक से लोहार टोला और चट्टी बाजार होते हुए सिदो-कान्हू मैदान तक किया गया.
इस मैराथन में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिला उपायुक्त ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ दौड़ लगाई. मिनी मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन और छावनी परिषद के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया.
रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के 75 सप्ताह पूर्व से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य यही है कि हम सभी देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों के आदर्शों का अपने जीवन में अमल करें. इसके साथ ही हम अपने देश को आगे ले जाने के लिए जिस भी क्षेत्र में हम कार्य कर रहे हैं उसमें ईमानदारी के साथ कार्य करें और देश को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.