रामगढ़: जिले के भुरकुंडा सहित कोयलांचल के क्षेत्रों में बैंकों के निजीकरण, रेलवे निजीकरण और भुरकुंडा परियोजना में सीसीएल को सीटीओ नहीं दिए जाने के विरोध में जुलूस निकाला गया. यह जुलूस सभी ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में निकाला गया. इस दौरान केंद्र सरकार का जमकर विरोध जताया गया.
रामगढ़ में बैंक निजीकरण के खिलाफ निकाली गई रैली, केंद्र सरकार का जमकर हुआ विरोध
रामगढ़ में बैंकों के निजीकरण, रेलवे निजीकरण और भुरकुंडा परियोजना में सीसीएल को सीटीओ नहीं दिए जाने के विरोध में जुलूस निकाला गया. इस दौरान केंद्र सरकार का जमकर विरोध जताया गया.
रामगढ़ में बैंक निजीकरण को लेकर निकाली गई जुलूस
ये भी पढ़ें-धरना दिलवा रहे मजदूर नेता की हुई फजीहत, कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने लगाया धन उगाही का आरोप
मजदूर नेताओं ने कहा कि बैंक निजीकरण से कंज्यूमर को बहुत प्रभाव पड़ेगा. निजी कंपनी की ओर से कंज्यूमर का शोषण किया जाएगा. शुल्क की ज्यादा कटौती की जाएगी. रेलवे में प्लेटफार्म टिकट का दर 50 रुपया कर दिया गया है, जो किसी प्रकार जायज नहीं है. इन सभी समस्याओं से संबंधित 26 मार्च को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भारत बंद का ऐलान किया गया है.