रामगढ़ः जिला के कुजू थाना क्षेत्र में घाटो में हुए रोड एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
सड़क हादसे में महिला की मौत, 4 जख्मी, रिम्स रेफर - झारखंड में सड़क हादसा
कुज्जू से रामगढ़ आ रही टेंपो को बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में कुख्यात पांडे गिरोह का सदस्य गुड्डू गिरफ्तार, हथियार और गोली बरामद
कुज्जू से रामगढ़ आ रही सवारी टेंपो को नया मोड़ के पास बेलोरो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें टेंपो में सवार 5 लोग घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई. महिला सीसीएल कर्मी बताई जा रही है और रजरप्पा थाना क्षेत्र सिकनी की रहने वाली है. इस दुर्घटना में घायल 4 लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो और टेंपो को सड़क से हटवा कर थाना ले गई और पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.