रामगढ़:बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दानिश पेट्रोल पंप के कर्मी राजेंद्र बेदिया से लाखों की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. 21 सितंबर को 2 बाइक सवार अपराधियों ने घुटवा कब्रिस्तान के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस वारदात में करीब 5 लाख 98 हजार और एक चेक लूटा गया था. मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पतरातू एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, बरकाकाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से मामले का खुलासा करते हुए सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली. लूट में शामिल एक अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटी गई रकम में ₹55,320 बरामद किए हैं.
रामगढ़: पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटकांड का पर्दाफाश, 1 आरोपी गिरफ्तार - रामगढ़ में पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट
रामगढ़ के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दानिश पेट्रोल पंप के कर्मी राजेंद्र बेदिया से 21 सितंबर को 2 बाइक सवार अपराधियों ने घुटवा कब्रस्तान के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले का खुलासा करते हुए सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली.
सभी 5 अपराधियों की पहचान की जा चुकी है, जिसमें से एक की गिरफ्तारी हो गई है जबकि चार फरार चल रहे हैं. सभी की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार अपराधी मनीष कुशवाहा के पास से लूटे गए रुपए में ₹53,320, उसके घर से लूट में प्रयुक्त दो पल्सर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद किया. इसके साथ ही लूटे हुए रुपए से खरीदी गई घर की वायरिंग का सामान और लूट की रकम से दी गई है, उसे भी रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.