रामगढ़: जिले के एसपी प्रभात कुमार हर थाना क्षेत्रों में लोगों के साथ बैठक कर कानून को अपने हाथ में लेने से मना कर रहे हैं. भीड़ के द्वारा किसी की पिटाई ना की जाए इसका प्रयास भी लगातार रामगढ़ जिला के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार के द्वारा किया जा रहा है. लेकिन फिर से एक चोर की पिटाई का मामला सामने आया है.
राज्य सरकार और जिला पुलिस कप्तान प्रभात कुमार मॉब लिंचिंग के मामले पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. रविवार देर रात जब शहर के न्यू कॉलोनी नया बगीचा के एक घर में घुसे चोर को कानून अपने हाथ में लेते हुए परिवार वालों और आसपास के लोगों ने पूरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया. हाथ और पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर डाली और घायल अवस्था में उसे पुलिस के हवाले किया गया.
ये भी पढ़ें-OBC संघर्ष मोर्चा ने सरकार को चेताया, कहा- मांगें पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में करेंगे वोट बहिष्कार
घटना के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बिरजू भुइयां बिहार के नवादा का रहने वाला है. कुमारटोली अपने एक रिश्तेदार के यहां कुछ दिनों से रह रहा था, रविवार की देर रात उसने न्यू कॉलोनी नया बगीचा के घर में चोरी करने का प्रयास किया घर का वेंटीलेटर तोड़कर वह घर के अंदर घुसा. उसी दौरान कमरे में सो रही एक युवती की नींद खुल गई और उसने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर घरवाले जमा हुए और चोर बिरजू की जमकर पिटाई कर डाली. हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए, सभी ने मिलकर चोर बिरजू के हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पिटाई कर दी गई. पिटाई करने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और चोर बिरजू को उन लोगों से बचाकर अपने कब्जे में लिया.