झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

48 घंटे में हाथी के हमले से दूसरी मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप - जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीण

रामगढ़ जिले में मंगलवार को हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. इससे गुस्साए परिजनों ने मुआवजा और सुरक्षा की मांग को लेकर शव के साथ उग्र प्रदर्शन किया. बता दें कि पिछले 48 घंटे के अंदर गोला प्रखंड में हाथी के हमले से ये दूसरी मौत है.

one person died due to elephant attack in ramgarh
हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत.

By

Published : Aug 18, 2020, 7:29 PM IST

रामगढ़: गोला प्रखंड में हाथियों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 48 घंटे में जिला के गोला प्रखंड में हाथियों ने एक और व्यक्ति की जान ली है. बता दें प्रखड के जयंतीबेड़ा गांव में हाथियों ने कुचलकर फिर एक व्यक्ति को मार डाला.

हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत
जानकारी के अनुसार मृतक सुलेमान अंसारी सोमवार की दोपहर को जंगल में मवेशी चराने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात वह घर नहीं लौटा. सुबह गांव के कुछ लोग हिम्मत कर खोजने के लिए जंगल की ओर गए तो देखा कि उनका शव जंगल में है. शव पर अगल-बगल हाथियों के पैरों के निशान है. साथ ही साथ पेड़ों को भी हाथियों के क्षतिग्रस्त करने के निशान पाए गए.

शव के साथ ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन
पूरे मामले को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मुआवजा और सुरक्षा की मांग करते हुए शव के साथ उग्र प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीण लगातार वन विभाग को जानकारी दे रहे हैं कि पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड इस इलाके के आसपास घूम रहा है, लेकिन इसकी सुध लेने के लिए विभाग की ओर से कोई नहीं पहुंचा. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गोला के रेंजर की तरफ से तत्काल 5000 मुआवजा दिया गया. बाकी पैसा सरकारी योजना के तहत दिए जाने की बात कही गई.

इसे भी पढ़ें-रामगढ़ में वज्रपात का कहर, 6 लोग झुलसे


जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीण
आपको बता दें कि गोला क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को जंगली हाथियों ने काफी परेशान कर दिया है. सोमवार को ही 15 अगस्त को औराडीह गांव के रमेश मुरमू को हाथियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई थी. इन दिनों हाथियों का उत्पात पर वन विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है, जिसका सीधा असर देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details