झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में कोरोना का एक और मरीज, क्वॉरेंटाइन सेंटर को किया गया सेनेटाइज - रामगढ़ के कुज्जू में एक कोरोना पॉजिटिव

रामगढ़ के कुजू बस्ती पैना पहाड़ के एक युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन के लोग सक्रिय हो गए हैं. अब तक जिले में 3 कोरोना संक्रमित युवक के मिलने से जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं.

Corona positive case in Ramgarh, रामगढ़ में एक और मरीज
डॉक्टरों की टीम

By

Published : May 23, 2020, 6:37 PM IST

रामगढ़: जिले के कुजू बस्ती पैना पहाड़ के एक युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही सरकारी तंत्र की सक्रियता बढ़ गई है. जिला पुलिस और प्रशासन के लोग कुजू में बनाए गए पब्लिक उच्च विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. संक्रमित युवक को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. संक्रमित युवक के साथ आए उसके चचेरे भाई को फिलहाल क्वॉरेंटाइन सेंटर कुजू में ही रखा गया है.

फ्लैग मार्च करती पुलिस

क्वॉरेंटाइन सेंटर में डॉक्टरों की टीम पहुंची

रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर डटमा मोड़ तक किया. इस दौरान लोगों को लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने के लिए जागरूक भी किया कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में डॉक्टरों की टीम पहुंची और संक्रमित मरीज का कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग कर उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

और पढ़ें - बोकारो में पहले एक महिला को सरेआम पीटा, फिर अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया, पुलिस ने बचाई जान


अब तक जिले में 3 कोरोना संक्रमित युवक के मिलने से जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर के कमरे, शौचालय, दरवाजे, खिड़की सहित अन्य स्थानों को सेनेटाइज करवाया गया. जानकारी के अनुसार कुजू बस्ती निवासी उक्त संक्रमित युवक कुछ महीने पहले ही अपने चचेरे भाई के साथ रोजी की तलाश में मुंबई, कुर्ला वेस्ट, महाराष्ट्र स्थित एक बीयर बार में काम करने गए थे. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के भय से दोनों भाई लॉकडाउन की अवधि में अपने अन्य पांच साथियों के साथ भाड़े की स्कार्पियों से यूपी पहुंचे. वहां से ये ट्रेलर पर सवार होकर 16 मई को कुजू पहुंचे जहां दोनों भाइयों ने अपना स्वास्थ्य जांच मांडू स्वास्थ्य केंद्र में करवाया. इनके सैंपल को जांच के लिए रिम्स भेजा गया था. साथ ही इन्हें पब्लिक उच्च विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details