रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के बाबलोंग गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसकी चपेट में आने से गांव के नरेश बेदिया नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया.
जंगली हाथियों का आतंक
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पाकर रामगढ़ विधायक ममता देवी अस्पताल पहुंची और उसका हालचाल जाना और डॉक्टरों को उसका बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात जंगली हाथियों ने रामगढ़ के बाबलौंग गांव में धावा बोला दिया. खेतों में लगे फसलों को नष्ट कर दिया. इलाके के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उसकी चपेट में आने से गांव के नरेश बेदिया नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया.
ये भी पढ़े-बाबा रामदेव को कोरोना दवा बेचने से पहले सरकार की अनुमति जरूरी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की दो टूक
हाथियों को भगाने के लिए कारगर कदम की जरूरत
सूचना पाकर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और जंगली हाथियों के झुंड को भगाया. बता दें कि रामगढ़ के गोला प्रखंड में लगातार जंगली हाथी का झुंड पहुंचता है और इलाके में उत्पात मचाता है. खेतों में लगे फसलों को नष्ट कर देता है. घरों को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखे अनाजों को खा जाता है. इतना ही नहीं, हाथियों के हमले से अब तक यहां दर्जनों लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन वन विभाग कभी भी गंभीरता पूर्वक हाथियों को भगाने के लिए कारगार कदम नहीं उठाता है.
सालों से ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग की ओर से उन्हें जंगली हाथियों को भगाने के लिए जो सामग्रियां होती हैं उपलब्ध करवाए, लेकिन वन विभाग के कानों में इस मामले में जूं तक नहीं रेंगती है. हाथियों के उत्पात मचाने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर वन विभाग की ओर से केवल खानापूर्ति की जाती है.