रामगढ़: रांची-पटना फोरलेन एनएच 33 के रामगढ़ थाना क्षेत्र बाईपास के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां अनियंत्रित टेलर ने ऑटो को अपनी चपेट में लेते हुए आगे चल रही टेलर के पीछे जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और अनियंत्रित टेलर के खलासी की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद एनएच 33 को वनवे किया गया, जिसके बाद सड़क पूरी तरह जाम हो गई.
रामगढ़ में सड़क दुर्घटनाः एक के बाद एक चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त, एक की मौत - Jharkhand news
रामगढ़ में सड़क दुर्घटना हुई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाईपास के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास दो ट्रेलर की टक्कर में एक की मौत हो गयी है. इस वजह से एनएच-33 लगभग 6 घंटे तक जाम रहा.
इसे भी पढ़ें- Road accident in Ramgarh: पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन की मौत, 12 जख्मी
शनिवार को घाटी से लेकर निर्माणाधीन फ्लाईओवर तक चार गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं. पहली गाड़ी रामगढ़ के मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसके परखच्चे उड़ गए हैं. हालांकि इस गाड़ी में ड्राइवर बाल-बाल बच गया. दूसरी दुर्घटना निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित ट्रेलर पहले एक ऑटो को अपनी चपेट में लिया. उसके बाद ट्रक को पीछे से टक्कर मार कर टेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. दुर्घटना में अनियंत्रित ट्रेलर चालक और खलासी बुरी तरह केबिन में ही फंस गया था. जिसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ड्राइवर को तो सकुशल बाहर निकाल लिया गया. लेकिन खलासी बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.