रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में कार ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार महिला का पैर कट गया है. महिला मृतक उत्तम कुमार की पत्नी है. यह दंपती बोकारो के सेक्टर-9 स्थित भदुआ का रहने वाला है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का ड्राइवर नशे में धुत था. रामगढ़-बोकारो मार्ग के मुरुबंदा के समीप एक कार ने एक-एक कर तीन बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया. कार की चपेट में पहले दो बाइक आई, इन्हें टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में कार सवार ने एक बुलेट को भी जोरदार टक्कर मारी. बुलेट पर सवार व्यक्ति 10-15 फीट ऊपर हवा में उड़ गया.
रामगढ़: नशे में धुत कार सवार ने तीन बाइकों को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत और 3 लोग घायल - रामगढ़ में रजरप्पा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा
रामगढ़ में रजरप्पा थाना क्षेत्र में कार ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में एक महिला का पैर कट गया है.
ये भी पढ़ें: JAC करेगा फेल छात्रों के लिए 8वीं बोर्ड की विशेष परीक्षा का आयोजन, 6 जुलाई से भरे जाएंगे फॉर्म
इसके बाद वह कार पर गिरा और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. उसकी पत्नी का दुर्घटना में पैर कट गया. दो अन्य लोग जो घायल हुए हैं, उनके नाम लतीफ अंसारी और ताहिरा परवीन हैं. रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के रायपुरा के रहने वाले लतीफ और ताहिरा भी पति-पत्नी हैं. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, यहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस वहां पहुंची और घटना में मृत के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद यहां सैकड़ों महिला, पुरुष की भीड़ जुट गई. पुलिस ने नशे में धुत कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. कार में सवार चालक सहित सभी लोग नशे में धुत थे. कार में शराब की कई बोतलें रखी थीं. चालक ने अपना नाम राजेश कुमार यादव बताया है, वह सोनपुर का रहने वाला है. तीन लोगों के साथ बोकारो अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था.