रामगढ़: जिले के कुजू ओपी थाना क्षेत्र में डंपर की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर चालक की जमकर धुनाई कर दी. जिससे डंपर चालक की हालत नाजुक हो गई. जिसे काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से पुलिस ने छुड़ाया. ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने के बाद ड्राइवर को इलाज के लिये रांची रिम्स भेजा गया. ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर मृतक के शव के साथ सड़क को घंटों रख जाम कर दिया.
हादसे के बाद ग्रामीणों में उबाल, ड्राइवर को पुलिस ने मॉब लिंचिंग से बचाया - रामगढ़ सड़क हादसा में वृद्ध की मौत
रामगढ़ में डंपर की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीटकर अधमरा कर दिया. मौकै पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को बचाकर, इलाज के लिए रिम्स भेजा. जिसके बाद ग्रामीणों को शांत कराया.
शव
ये भी पढ़ें-रामगढ़ में पीसीआर वैन पर पलटा तेल टैंकर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
ग्रामीणों ने सड़क के बीचोबीच शव को रख पूरी तरह से आवागमन को बाधित कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे. सूचना पाकर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक घटनास्थल पहुंचे और लोगों को काफी समझाया बुझाया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. काफी मनाने और आश्वासन के बाद सड़क पर से शव को उठाने के लिए वो तैयार हुए. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डंपर को जब्त कर थाने ले गई.