झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत, तीन घायल - रामगढ़ में सड़क दुर्घटना

रामगढ़ के ब्यांग गांव के पास बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत
सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत

By

Published : Jul 31, 2020, 7:09 PM IST

रामगढ़: जिले के गोला चारू पथ अंतर्गत दुलमी प्रखंड के ब्यांग गांव पास बाइक की चपेट में आने से एक बृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालात गंभीर बताई जा रही है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: जीटी रोड का पानी खेतों में घुसने से धान की फसल बर्बाद, सड़क निर्माण कंपनी पर लगाया आरोप

सड़क हादसे के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बोकारो-ओरमांझी पथ में एक अज्ञात वाहन ने राहगीर वृद्ध फूलो देवी सहित दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. जिससे फूलो देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां पर मुआवजे की मांग को लेकर पूरी तरह से सड़क जाम कर दिया. घटना सूचना मिलते ही दुलमी बीडीओ व रजरप्पा थाना पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया. इस दौरान बीडीओ ने मृतक के परिजनों को तत्काल पांच हजार रुपये दिए और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details