रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के कोरिया घाटी में अनिंयत्रित टैंकर के पलटने से पुलिस की पीसीआर वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. दुर्घटना के वक्त कोई पुलिसकर्मी पीसीआर वैन में मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया.
ये भी पढ़ें-सरायकेलाः अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरी बोलेरो कार, बाल-बाल बचे 8 लोग
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, पांच नंबर रजरप्पा थाना की पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर कोरिया घाटी में दुर्घटनाग्रस्त वाहन से लोगों को रेस्क्यू कर रहे थे, तभी सामने से आ रहा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस पीसीआर के उपर पलट गया. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त सभी पुलिसकर्मी रेस्क्यू अभियान में जुटे थे. जिससे दुर्घटना में किसी को कोई हानी नहीं पहुंची. हालांकि टैंकर पलटने के बाद पीसीआर वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
पीसीआर वैन पर पलटा तेल टैंकर रेस्क्यू अभियान ने बचाई जान
डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार मिश्र के मुताबिक दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के कोरिया घाटी में पीसीआर 5 की वैन गई हुई थी. वैन से गए पुलिसकर्मी रेस्क्यू अभियान में जुटे थे. तभी ये दूसरा हादसा हो गया, जिसमें सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
रामगढ़ की घाटी में आए दिन होते हैं हादसे
बता दें की रामगढ़ की घाटियों में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं. इससे पहले 14 जून को रामगढ़ थाना क्षेत्र के गौसा गांव के पास एनएच-33 पर हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई थी, जिसमें एसपी समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. इसके अलावे 17 अप्रैल को भी रामगढ़ के काकेबार में एक हादसे में तीन वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई थी जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ पीसीआर वैन