झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh By-Election: रामगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 10 फरवरी तक वापस लिए जाएंगे नाम - झारखंड न्यूज

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 7 फरवरी तक प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद दो दिन की स्क्रूटनी के बाद 10 फरवरी को नामांकन वापस लिए जाएंगे.

Nomination process started for Ramgarh By election
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 31, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 4:45 PM IST

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार

रामगढ़,रांचीः झारखंड में उपचुनाव को लेकर काफी गहमागहमी है. सभी दल इसको लेकर अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं मंगलवार को रामगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से जिला की सियासी फिजा भी गुलजार है. पर्चा खरीदने को लेकर प्रत्याशी दफ्तर में आने भी लगे हैं. 31 जनवरी से शुरू हुई पर्चा भरने की प्रक्रिया 7 फरवरी तक चलेगी. फिर नामांकन पत्रों की जांच के बाद 10 फरवरी तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Ramgarh By-Election को लेकर अलर्ट मोड पर कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन, कहा- जीत पक्की

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. वोटिंग के दौरान हर एक मतदान केंद्र पर पुलिस बलों की तैनाती होगी, जिससे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराया जा सके. मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

405 पोलिंग बूथ पर 3 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मतदानः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जिला में कुल 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र में 62 और ग्रामीण क्षेत्र में 343 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस विधानसभा में 4 प्रखंड रामगढ़, चितरपुर, दुलमी और गोला शामिल है. इन प्रखंडों में सर्वाधिक मतदान केंद्र गोला में है, जहां कुल 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 34 हजार 167 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 72 हजार 923 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 244 महिला मतदाता हैं. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग मैटेरियल मैनेजमेंट ट्रैकिंग लॉन्च करेगी. इसके जरिए मतदान कार्य में मिलने वाली मैटेरियल की ट्रैकिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रांची और दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग में बैठे अधिकारी कर सकते हैं. इससे पहले चुनाव कार्य में लगने वाले वाहनों की ट्रैकिंग की शुरुआत मांडर विधानसभा उपचुनाव में हुई थी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि इस ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए चुनाव कार्य में पारदर्शिता आएगी और निष्पक्षता के साथ चुनाव हो सकेंगे. इसके अलावा चुनाव में होने वाले खर्च पर भी नजर रखी जाएगी. आयोग के द्वारा निर्धारित चुनाव खर्च की सीमा चाहे वह प्रत्याशी के लिए हो या विभागीय स्तर पर, इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जिसे किसी भी सूरत में कोई गड़बड़ी ना हो.

पिछले विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो रामगढ़ विधानसभा चुनाव 2009 में 67.63 फीसदी, 2014 के विधानसभा चुनाव में 70.72 प्रतिशत और 2019 के विधानसभा चुनाव में 71.36 फीसदी मतदान हुए थे. मतदाताओं की संख्या पर नजर दौड़ाएं तो रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80 से ऊपर उम्र के 4 हजार 276 और निशक्त 6 हजार 321 मतदाता भी वोटिंग करते हुए दिखेंगे.

Last Updated : Jan 31, 2023, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details