रामगढ़ः झारखंड में कोरोना संक्रमण के नये वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर प्रशासन सतर्क हैं. नये साल 2022 के पहले दिन पतरातू डैम लेक रिजॉर्ट में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और नव वर्ष का जश्न मनाते हैं. लेकिन इस वर्ष पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जिला प्रशासन ने रिजॉर्ट इलाके में बिना वैक्सीन लिए लोगों के प्रवेश को वर्जित कर दिया है. पर्यटक जब तक वैक्सीन नहीं लेंगे, तब तक वह रिजॉर्ट इलाके के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ेंःझारखंड का 'कश्मीर' प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से हुआ गुलजार
बिना वैक्सीन लिए लोग डैम परिसर में नहीं पहुंचे. इसको लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके साथ ही पतरातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी खुद कमान संभाले हुए हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गेट पर ही जांच की व्यवस्था की है, यहां डैम परिसर में जाने वाले पर्यटकों के वैक्सीन प्रमाण पत्र जांच की जा रही है. इसके साथ ही गेट पर वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया है, ताकि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है वह वैक्सीन ले लें.
तीसरी लहर का खतरा