झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh By Election: एनडीए के घटक दलों की बैठक, सुनीता चौधरी को जीताने को लेकर दिए मूल मंत्र - झारखंड न्यूज

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई. जिसमें प्रत्याशी सुनीता चौधरी को जीताने को लेकर पार्टी पदाधिकारी को टिप्स दिए गए. साथ ही एकजुट होकर लोगों के बीच जाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया.

NDA leaders Meeting to make Sunita Chowdhary win in Ramgarh By Election
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों की बैठक

By

Published : Feb 18, 2023, 7:21 AM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर इस क्षेत्र की सियासी हवा काफी तेज है. सभी दल प्रचार के मैदान में ताल ठोक रहे हैं और अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. पिछले दिनों कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान और बूथ प्रभारियों के साथ बैठक के अब एनडीए भी प्रचार को लेकर रेस है. शुक्रवार को एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई. जिसमें पार्टी के आला नेताओं ने प्रत्याशी सुनीता चौधरी को जीताने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

इसे भी पढ़ें- Ramgarh By-election: रामगढ़ के रण में आमने सामने हैं यूपीए-एनडीए, दोनों ने किया जीत का दावा

रामगढ़ में उपचुनाव को लेकर राजनीति गतिविधि चरम पर है. एनडीए गठबंधन ने चुनाव संचालन समिति की बैठक की. इसमें बीजेपी संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. इस मीटिंग में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को जिताने को लेकर रणनीति बनाई और वहां मौजूद कार्यकर्ता और नेताओं में जोश भरा गया.

अनुभवी नेताओं के मार्ग दर्शन पर काम करेंः इस बैठक को संबोधित करते हुएआजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बड़े ही सधे शब्दों में कहा कि ये समय इस विषय पर चर्चा करने का नहीं है कि मुझे सम्मान नहीं मिला बल्कि अभी हम सबको इकट्ठा होकर बूथ लेवल तक अपनी तैयारियों को पहुंचाने की है, जिसके लिए भाजपा जाना जाता है. पुराने और अनुभवी नेताओं का मार्ग दर्शन हम सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को ग्रहण करने की जरूरत है.

बूथ पर अधिक से अधिक वोटिंग करवाएंः इस मौके पर बीजेपी संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि घटक दल का हर एक कार्यकर्ता सिर्फ अपनी जिम्मेवारी को अच्छे से समझें और उसे निभाएं. अपने पार्टी प्रमुख और बूथ कमिटी के साथ अपने अपने बूथ पर अधिक से अधिक वोटिंग करवाएं तो एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी डेढ़ लाख से ज्यादा मत प्राप्त कर बहुमत से जीत दर्ज करेंगी तो इसका श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को ही जाएगा.

अपना बूथ सबसे मजबूत की तर्ज पर रामगढ़ उपचुनावः वहीं राज्यसभा सांसद सह उपचुनाव प्रभारी आदित्य साहू ने कहा कि एनडीए घटक दल के सभी कार्यकर्ता को अपना बूथ सबसे मजबूत की तर्ज पर रामगढ़ उपचुनाव को जीतना है. यहां बैठे हर पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. हर एक पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए अपने अपने क्षेत्रों पर ध्यान दें. जिससे इस उपचुनाव को सफल बनाकर एनडीए की जीत को सुनिश्चित करें.

कांग्रेस समर्थित सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्पः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि ये संकल्प बैठक है, जिसमें हम भ्रष्टाचारी और जनविरोधी कांग्रेस समर्थित सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे. उन्होंने महागठबंधन की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सत्ता में आने के लिए इन्होंने झारखंड के युवाओं से रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया. लेकिन सत्ता मिलते ही रोजगार और भत्ता देना तो दूर उन्होंने रघुवर सरकार में स्पेशल फोर्स और सहिया दीदी के रूप में युवाओं को मिले रोजगार को भी छीन लिया.

बैठक में ये लोग रहे शामिलः रामगढ़ में एनडीए घटक दलों की बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, आजसू प्रवक्ता सह उपचुनाव प्रभारी देवशरण भगत, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बीजेपी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद सह रामगढ़ उपचुनाव प्रभारी आदित्य साहू, विधायक बिरंची नारायण, विधायक जेपी पटेल, विधायक कुशुन दास, विधायक मनीष जायसवाल, विधायक समरी लाल, विधायक कोचे मुंडा, आजसू विधायक लंबोदर महतो, पार्टी प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह ऊर्फ गुड्डू, भाजपा के रामगढ़ जिला प्रभारी शशिभूषण भगत सहित आजसू और बीजेपी के आला नेता और कार्य समिति के सदस्यों के साथ सैकड़ों की संख्या में घटक दलों के कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details