रामगढ़ के सीसीएल खदान में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रामगढ़ः जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में सीसीएल सयाल डी परियोजना की खुली खदान में देर रात आधा दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया. हवाई फायरिंग करते हुए हैवी ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया. ऑपरेटर की पिटाई की और काम बंद करने की धमकी दे चले गए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः हजारीबाग में भाकपा माओवादियों का उत्पात! रेलवे के काम में लगी चार गाड़ियों को फूंका
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन द्वारा आगजनी गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि कैमरे के सामने कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. काम कर रही कंपनी के कर्मियों में खासा दहशत है, कोई भी कुछ भी बोलने से कतराता दिख रहा है.
जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन टीपीसी के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. पूरे मामले में कैमरे के सामने कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नही है. घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार देर रात सीसीएल सयाल डी परियोजना की खुली खदान में आधा दर्जन नकाबपोश नक्सलियों ने धावा बोला. दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग कर, ड्रिल मशीन ऑपरेटर के साथ मारपीट की. पेट्रोल छिड़क आउटसोर्सिंग कंपनी की मिट्टी काटने के काम में लगी ड्रिल मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. काम बंद करने की धमकी देकर चले गए.
पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी घटनास्थल पहुंच पूरे मामले की छानबीन और जांच कर रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी तरह की कोई सफलता हाथ नहीं लगी है और ना ही कोई सुराग मिला है. एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने फोन पर बताया कि संभवतज्ः नक्सली संगठन टीपीसी के दिवाकर गंझू गिरोह के द्वारा लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.