झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ के वैभव का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है नाम, इनका हुनर देख आप भी हो जाएंगे हैरान - Jharkhand news

Name of Vaibhav in Guinness Book of World Records. रामगढ़ के आर्टिस्ट वैभव कुमार शर्मा गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. वे 40x50 स्वायर फीट के कैनवास पर अपने पैरों से पांच घंटें में पेंटिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Name of Vaibhav in Guinness Book of World Records
Name of Vaibhav in Guinness Book of World Records

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 8:21 PM IST

रामगढ़ के वैभव का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है नाम

रामगढ़: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए रामगढ़ का एक युवक लगातार प्रयास कर रहा है. वह 40x50 कैनवास पर पैर से पेंटिंग बना रहा है. अगर उसका सलेक्शन हुआ तो रामगढ़ ही नहीं बल्कि झारखंड के लिए भी गर्व की बात होगी.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पूरे देश में लोग अजीबोगरीब प्रयास में लगे रहते हैं. रामगढ़ में एक आर्टिस्ट वैभव कुमार शर्मा योगा थीम पर जमीन पर 2000 sq फीट (40x50) के कैनवस पर पैरों से पांच घंटों में पेंटिंग बनाने का प्रयास कर रहे हैं. गांधी मेमोरियल हाई स्कूल के ऑडिटोरियम में यह अटेम्प्ट वैभव कर रहे हैं. जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई की है. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि शुरू से ही वैभव की पेंटिंग काफी अच्छी रही है. उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं. मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक से इन्हें सम्मान भी मिला है. उम्मीद है कि जिस मुहिम में वैभव लगे हुए हैं वह मुहिम सफल हो. अगर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में वैभव चुने जाते हैं तो यह रामगढ़ और झारखंड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात होगी.

वैभव के पिता ने कहा कि वह काफी दिनों से इस प्रयास में लगा हुआ था. ऑफिशियल तौर पर जब स्वीकृति मिली है तब वह आज प्रयास कर रहा है. उम्मीद है कि वह जरुर सफल होगा. वैभव ने बताया कि शुरू से ही उसे पेंटिंग में रुचि रही है. उसने इसे एक करियर के रूप में इसे चुना है. पैर से पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड 19x20 था. वे 40x50 कैनवास पर पैर से पेंटिंग बना रहे हैं. ये काफी चैलेंजिंग है, सभी लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होगा या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन मैं एक प्रयास कर रहा हूं उम्मीद है इस प्रयास में सफल जरूर होंगे.

पूरे एटेम्पट की वीडियो और फोटोग्राफी भी की गई है. गिनीज बुक के द्वारा दिए गए क्राइटेरिया पर उनका यह प्रयास खरा उतरा तो रामगढ़ जिले का नाम रोशन हो जाएगा.

Last Updated : Nov 30, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details