Murder in Ramgarh: बेटे और पत्नी ने मिलकर की शख्स की हत्या, ऐसे खुला राज - Ramgarh news
रामगढ़ में एक शख्स की हत्या कर दी गई (Murder in Ramgarh). शख्स को उसकी ही पत्नी और बेटे ने मिलकर मारा और फिर शव को ठिकाने लगा दिया. कुएं से शव बरामदगी के बाद जांच कर रामगढ़ पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.
![Murder in Ramgarh: बेटे और पत्नी ने मिलकर की शख्स की हत्या, ऐसे खुला राज Murder in Ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17327794-thumbnail-3x2-ramgarh.jpg)
रामगढ़:जिला के कुजू ओपी क्षेत्र के दिग्वार गांव से एक हैरान करने वाली वारदात की तस्वीर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न है. इस वारदात में 55 वर्षीय शिवनारायण कुशवाहा का कातिल कोई और नहीं उसकी ही पत्नी भागीरथी देवी और 23 वर्षीय बेटा गणेश कुशवाहा निकला (Murder in Ramgarh). कत्ल की वारदात के बाद दोनों ने मिलकर लाश को ठिकाना भी लगाया.
ये भी पढ़ें:झारखंड में अपराधी बेलगाम, कहीं चोरों का आतंक, कहीं हत्या तो कहीं चल रहा गोरखधंधा
क्या है पूरा मामला: 26 दिसंबर की शाम को कुजू पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर खेत में बने एक सरकारी कुएं में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है. इसकी सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला, फिर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव की शिनाख्त दिगवार गांव के रहने वाले शिवनारायण कुशवाहा के रूप की गई. शव की हालत देखकर लोग यही अंदाजा लगा रहे थे कि यह आत्महत्या नहीं है, बल्कि इसकी हत्या की गई है क्योंकि शव पूरी तरह से कंबल में लिपटा हुआ था. इसके अलावा शव रस्सी के सहारे पत्थर से बंधा हुआ था. शिवनरायण की शव की स्थिति बता रही थी कि यह शव लगभग एक सप्ताह पुरानी है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई और मामले का खुलासा कर लिया.
रामगढ़ एसडीपीओ ने दी जानकारी: रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि कुएं में एक व्यक्ति का शव मिला, शव की स्थिति को देखकर लगा कि यह पूरा हत्या का मामला है और जब अनुसंधान हुआ तब इस पूरी वारदात में मां बेटा के शामिल होने की बात सामने आई. दोनों आरोपी से पूछताछ हुई तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. हालांकि हत्या के कारण को लेकर दोनों से पूछताछ चल रही है, जल्द ही कारण भी पता चल जाएगा.