झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Ramgarh: मजदूर नेता की गला रेतकर हत्या, ऑफिस में कर रहे थे मीटिंग - Jharkhand News

रामगढ़ में मजदूर नेता की निर्मम हत्या कर दी गई (Murder in Ramgarh). राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता रमेश विश्वकर्मा अपने कार्यलय में मीटिंग कर रहे थे, इसी बीच अपराधी आ धमके और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी.

Murder in Ramgarh
मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा

By

Published : Jan 7, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 11:03 PM IST

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता रमेश विश्वकर्मा की गला रेत कर हत्या कर दी गई (Murder in Ramgarh). रमेश विश्वकर्मा कार्यालय में मीटिंग कर रहे थे. इसी दौरान चार की संख्या में आये अपराधियों ने नाम पूछ कर बाकी सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया और रमेश विश्वकर्मा की गला रेत कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:मेदिनीनगर में संदेहास्पद परिस्थितियों में महिला की मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव, पति ने भतीजे पर लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार, मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा अपनी पार्टी कार्यालय में पार्टी के लोगों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी बीच चार अज्ञात अपराधी उनके ऑफिस पहुंचे और नाम पूछते हुए बाकी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया और रमेश विश्वकर्मा का गला रेत दिया. जिससे रमेश विश्वकर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद रजरप्पा पुलिस और रामगढ़ एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और पूरे वारदात की तहकीकात की. मृतक मजदूर नेता के पास एक गिरा हुआ देसी कट्टा भी मिला, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई थी.

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल ले गई है. मौके पर पहुंचे रामगढ़ एसडीपीओ पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने एसआईटी टीम का भी गठन किया है. रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने कहा कि हर एक बिंदु पर जांच चल रही है. कौन अपराधी थे, किन कारणों से हत्या हुई, क्या मामला था, सभी बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. गोली लगी है या नहीं पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. पार्टी कार्यालय में घुसकर हत्या की खबर से रजरप्पा क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.

Last Updated : Jan 7, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details