दुमका:रामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को पत्नी की हत्या करने के दो अलग-अलग मामले सामने आए. पहली वारदात कड़बिंदा गांव में हुई और दूसरी हत्या की वारदात लीलातरी गांव में हुई. पुलिस ने दोनों मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-लातेहारः अपराधियों ने घर में घुसकर मारी ग्रामीण को गोली, गंभीर हालत में रिम्स रेफर
क्या है पूरा मामला
पहली घटना रामगढ़ थाना के कड़बिंदा गांव में हुई. आरोप है कि पारिवारिक कलह को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति सुखु मुर्मू ने अपनी पत्नी निर्मला मरांडी की हत्या कर दी. वारदात 17 मई की रात हुई. हत्या के बाद पति ने पत्नी के शव को घर के अंदर छुपाकर रखा था और दो दिन तक वो उसी कमरे में सोता रहा. बुधवार 19 मई को इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर छुपाकर रखे शव को बरामद करते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने पति सुखु मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है. इधर गिरफ्तार पति सुकू मुर्मू का कहना है कि उसने पत्नी की हत्या नहीं की है. पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिस कारण उसकी पत्नी निर्मला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं मृतका के भाई सुरेश मरांडी का कहना है कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है और उसने पुलिस को शिकायत दी है.
लीलातरी गांव में हत्या की दूसरी वारदात
हत्या की दूसरी वारदात रामगढ़ के लीलातरी ग्राम में हुई. आरोप है की देहान मरांडी ने अपनी पत्नी बाहामुनी मुर्मू की मंगलवार रात हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता था. इसी को लेकर देहान मरांडी ने लोहे के रॉड से कई बार हमला कर पत्नी की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने हत्यारोपी पति को पकड़कर पुलिस को जानकारी दी. रामगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है.