रामगढ़ः जिले के सदर अस्पताल के गेट के बाहर कालीकरण सड़क पर गाड़ियों की पार्किंग कराकर उनसे दोगुना शुल्क वसूला जा रहा है. नगर परिषद के संवेदक द्वारा पार्किंग स्थल नहीं होने के बावजूद निविदा में अंकित मूल्य से दोगुना राशि लिया जा रहा है. रामगढ़ सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों व उनके साथ आने वाले परिजनों से वसूल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जेएससीए मैदान रांची में मैच देखने आ रहे फैन्स से पार्किंग के नाम पर 'लूट', एचईसी अधिकारी बोले- हमने तय ही नहीं की फीस
धांधली का आलम ऐसा है कि पार्किंग के ठेकेदार मरीजों और उनके परिजनों के वाहनों को सदर अस्पताल के अंदर जाने से गेट पर ही रोक देते हैं. कालीकरण सड़क पर ही कार या बाइक या ऑटो को जबरन रोककर पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूल रहे हैं. नगर परिषद के संवेदक का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि कालीकरण सड़क पर खड़ी गाड़ियों से भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम जब वहां पहुंची तो देखा कि नगर परिषद के संवेदक कालीकरण सड़क पर गाड़ियों को खड़ा करवाकर जबरन अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजनों से नगर परिषद द्वारा निर्धारित पार्किंग शुल्क से दोगुना राशि ले रहा है. बाइक सवार से 5 रुपये के टोकन से 10 रुपया और चार पहिया वाहनों से 10 रुपये की रसीद से 20 रुपया लिया जा रहा है. अस्पताल आने मरीजों के परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल में 5 रुपये के टोकन में इलाज हो जाता है लेकिन यहां तो इलाज से ज्यादा महंगा गाड़ियों की पार्किंग हो गया है.
गाड़ी रुकवाकर ले लेते हैं पैसाः रामगढ़ सदर अस्पताल आने वाले मरीजों के परिजनों ने बताया कि गाड़ी अंदर ले जा रहे थे लेकिन पार्किंग के ठेकेदार गाड़ी को बाहर खड़ा करने का दबाव बनाया. गाड़ी को सदर अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया, इतना ही बुजुर्ग और महिला भी साथ में थी, उन्हें भी उतरवा दिया. वहीं दूसरे बाइक सवार ने भी कहा कि 5 रुपया का रसीद देकर 10 रुपया पार्किंग शुल्क लिया गया है. लेकिन पार्किंग शुल्क वसूल रहे युवक ने गाड़ी लेकर आने वाले युवक को धमकाते हुए कहा कि 5 रुपया ही तुमने दिया है फालतू का मत बोलो.