रामगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और इसके रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. राज्य स्तर पर सभी जिलों में मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले में मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन पूर्ण रूप से जेएसएलपीएस की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सभी तरह के हर संभव मदद दी जा रही है.
मुख्यमंत्री दीदी किचन में जरूरतमंदों और गरीबों को मिल रहा भोजन, 4 लाख लोगों को कराया भोजन - जरूरतमंद लोगों को खिला रहे भोजन
मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से रामगढ़ के सुदूर गावों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को लगभग एक महीने से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. शाम और दोपहर तक कुल मिलाकर प्रतिदिन लगभग 12,649 गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
दीदी किचन में खाना खाते लोग
बता दें कि पूरे जिले के लगभग 119 पंचायतों में 213 मुख्यमंत्री दीदी किचन का चल रहा है. जिसके माध्यम से प्रतिदिन पूरे जिले में लगभग 12649 गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. यह झारखंड सरकार की अच्छी पहल है कि अब गांवों में भी कोई जरूरतमंद भूखा नहीं सो रहा है.